Breaking News

“राजघाट पुल पर मरम्मत के कारण बड़ा ट्रैफिक बदलाव, चार व तीन पहिया वाहनों की आवाजाही 25 दिन तक रोकी गई”

 

वाराणसी के प्रमुख गंगा पुलों में शामिल राजघाट पुल को मरम्मत कार्य के चलते देर रात 12 बजे से यातायात के लिए आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने रेलवे से समन्वय कर 25 दिनों का ब्लॉक लिया है। इस अवधि में पुल पर यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार के अनुसार, राजघाट पुल से अगले 25 दिनों तक केवल पैदल यात्रियों, दो पहिया वाहनों, एम्बुलेंस और निर्धारित समय में स्कूल बसों को ही अनुमति दी जाएगी। चार पहिया वाहन और थ्री व्हीलर अब सामने घाट पुल के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे, जबकि मालवाहक वाहनों को विश्व सुंदरी पुल से आवागमन करना होगा।

मरम्मत कार्य के दौरान यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर संकेतक (साइनेज) लगाए जा रहे हैं। लोगों को पहले से जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सामने घाट की ओर संभावित जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक प्रबंध किए गए हैं।

डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी—

  1. मरम्मत कार्य की अवधि में 20 दिसंबर से 13 जनवरी तक नमो घाट से पड़ाव चौराहा और पड़ाव चौराहे से नमो घाट की ओर केवल पैदल और दो पहिया वाहनों का संचालन होगा।

  2. स्कूल बसों को सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक नमो घाट से पड़ाव की ओर और दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक पड़ाव से नमो घाट की ओर जाने की अनुमति होगी।

  3. रामनगर की ओर से आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन और स्कूल बसें सामने घाट पुल का उपयोग करेंगी।

  4. 25 दिनों की अवधि में राजघाट और सामने घाट पुल से सभी प्रकार के सवारी वाहन और हल्के-भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

  5. राजघाट पुल पर निर्धारित समय के अलावा केवल दो पहिया वाहनों को ही अनुमति होगी, अन्य सभी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

  6. ट्रॉमा सेंटर और मालवीय चौराहे पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए विश्व सुंदरी पुल और डाफी टोल प्लाजा के बीच लौटूबीर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा, जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को जाम से राहत मिल सके।

  7. चंदौली से वाराणसी और वाराणसी से चंदौली आने-जाने वाले हल्के और भारी मालवाहक वाहन रामनगर चौराहा, टेंगरा मोड़, विश्व सुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा, अमरा-अखरी, मोहन सराय और पंचपेड़वा रिंग रोड के माध्यम से आवागमन करेंगे।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले डायवर्जन व्यवस्था की जानकारी अवश्य लें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सहयोग करें।

Check Also

नोएडा के रैन बसेरों का डीएम ने किया दौरा, व्यवस्थाओं की स्थिति का आकलन

  शीत लहर के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बुधवार रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *