लखनऊ में नवंबर के तीसरे सप्ताह में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ गई है, जबकि दोपहर में हल्की गर्माहट महसूस हो रही है। दिन और रात के तापमान में करीब 15 डिग्री का अंतर शहर के मौसम को दो हिस्सों में बाँट रहा है। इसी बीच हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ती नजर आ रही है।
सुबह-शाम सर्द, दोपहर में हल्की धूप; तापमान 29°/13° रहने का अनुमान
19 नवंबर, बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 13 डिग्री रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम रहा।
सुबह की ठंड ऐसी है कि लोग पार्कों और खुले क्षेत्रों में स्वेटर और जैकेट पहनकर ही निकल रहे हैं, वहीं दोपहर में धूप हल्की गर्माहट देती है। दिनभर आर्द्रता 34% से 84% के बीच रही, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव ज्यादा महसूस हुआ।
लालबाग और तालकटोरा में AQI चिंताजनक; कई क्षेत्र ‘खराब’ श्रेणी में
बुधवार सुबह लखनऊ का AQI 209 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। लालबाग के बाद तालकटोरा में भी हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है, जहाँ AQI 217 रिकॉर्ड हुआ, जो ऑरेंज जोन में है।
अलीगंज में AQI 171, तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया 163, अंबेडकर यूनिवर्सिटी 121 और गोमतीनगर 112 रहा—ये सभी येलो जोन यानी ‘मॉडरेट’ श्रेणी में हैं। वहीं कुकरैल का AQI 95 रहा, जो ‘संतोषजनक’ माना जाता है।
मंगलवार शाम सीपीसीबी के अनुसार शहर का औसत AQI 154 दर्ज हुआ। लगातार बिगड़ती हवा स्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ा रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: ठंडी हवाएँ जारी, कोहरे की शुरुआत; शीतलहर से राहत
मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री तक कम रह सकता है। पश्चिमी हिमालय से आ रही ठंडी व शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवाएँ रात में गलन बढ़ा रही हैं।
हालांकि आने वाले दिनों में तापमान थोड़ा ऊपर जाएगा, जिससे कड़ाके की ठंड या शीतलहर जैसी स्थिति से फिलहाल राहत मिलेगी। सुबह धुंध और हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है, जो दृश्यता को थोड़ा प्रभावित कर सकता है।
Aaina Express
