Breaking News

सीतापुर में 9 दिन से धान की तौल बंद, किसानों का हंगामा — SDM ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से की बात

सीतापुर की गल्ला मंडी में स्थित धान क्रय केंद्रों पर किसानों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों का कहना है कि पिछले 9 दिनों से वे अपनी ट्रॉलियां लेकर केंद्रों पर खड़े हैं, लेकिन धान की तौल नहीं हो रही। केंद्र प्रभारी जगह की कमी का हवाला देकर तौल से बच रहे हैं, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।

गुरुवार सुबह हालात तब बिगड़ गए जब सैकड़ों किसानों ने धान क्रय केंद्रों का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। किसान नेता गुरुपाल ने कहा कि किसानों को मजबूरी में आत्महत्या जैसे कदम उठाने की नौबत आ रही है।

भारी हंगामे की सूचना पर एडीएम सदर धामिनी एम दास मौके पर पहुंचीं और किसानों से बातचीत की। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को तुरंत धान की तौल शुरू करने के निर्देश दिए।

ग्राम बीहट गौर के किसान अशोक कुमार ने बताया कि वे 9 दिन से धान की ट्रॉली लेकर केंद्र पर रुके हैं और प्रतिदिन लगभग 1,000 रुपये ट्रॉली किराए में जा रहे हैं। ऐसे में मुनाफा तो दूर, घाटा बढ़ता जा रहा है।

किसानों का कहना है कि तीन दिनों में मुश्किल से एक-दो ट्रॉलियों की तौल हो पाती है और जिम्मेदार अधिकारी “धान रखने की जगह नहीं” कहकर बचते हैं। वहीं डिप्टी आरएमओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी ट्रॉलियों की नंबरिंग की जा चुकी है और जल्द सभी की तौल प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Check Also

“लखनऊ में सुबह का कोहरा और प्रदूषण ने लोगों की ठंड और सांस लेने की परेशानियाँ बढ़ा दीं”

  राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *