मुजफ्फरनगर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के दाम बढ़ाए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर गन्ने का मूल्य 10 रुपये और बढ़ा दिया जाता, तो यह 400 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच जाता और यूपी पूरे देश में नंबर एक राज्य बन जाता।
टिकैत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि चुनाव से पहले गन्ने के दाम में कम से कम 50 रुपये प्रति क्विंटल की और वृद्धि की जाए, क्योंकि महंगाई तेजी से बढ़ रही है और किसानों को उचित लाभ मिलना जरूरी है।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ जल्द ही केंद्र की राजनीति में जाएंगे और गृह मंत्री बन सकते हैं। टिकैत ने कहा, “अगर योगी जी केंद्र जाने से पहले गन्ने का भाव 50 रुपये और बढ़ा दें, तो किसान भी उनके इस फैसले का स्वागत करेंगे।”
Aaina Express
