अंबेडकरनगर जिले में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7066 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है—पहली पाली सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 से शाम 3:30 बजे तक। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई, इसके बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए।
डायट प्रवक्ता एवं परीक्षा प्रभारी श्यामबिहारी बिंद ने बताया कि जिले के सभी 17 केंद्रों पर 7066 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ है। केंद्रों पर प्रवेश से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की सघन चेकिंग की गई।
परीक्षा में प्रवेश केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है जिनके पास सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी और डायट अयोध्या के प्राचार्य द्वारा सत्यापित फोटोयुक्त प्रवेश पत्र है। जिनके प्रवेश पत्र या फोटो अस्पष्ट हैं, उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जा रहा।
डायट प्राचार्य गिरीश कुमार सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सीसीटीवी कैमरे पूर्ण रूप से सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Aaina Express
