Breaking News

“कानपुर में ड्रग विभाग की छापेमारी जारी: कानपुर और कन्नौज की टीम ने किया औषधि का जांच अभियान, टैबलेट और कफ सिरप की शीशियां सील की – कानपुर न्यूज़”

कानपुर में ड्रग विभाग की छापेमारी लगातार जारी है। कानपुर, कानपुर देहात और कन्नौज की टीम ने छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में कफ सिरप और टैबलेट सील की है। जानकारी के अनुसार, ये सिरप पंजाब से मंगाए गए थे।

रायपुरवा स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर पर टीम ने छापेमारी कर कई दवाओं के सैंपल लिए। स्टोर संचालक के पास कुछ सिरप और नींद की गोलियां मिलीं, जिनका कोई लेखाजोखा नहीं था। टीम को संदेह है कि इन दवाओं का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था।

ड्रग विभाग की टीम ने सभी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। रविवार को भी टीम स्टोर पहुंची थी, लेकिन संचालक ताला लगाकर भाग चुका था, इसलिए उस दिन कार्रवाई नहीं हो सकी।

ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि स्टोर संचालक से पिछले दो साल में खरीदी गई सभी दवाओं के दस्तावेज मांगे गए हैं। जब तक दस्तावेज पेश नहीं किए जाते, तब तक स्टोर से किसी भी दवा की बिक्री नहीं हो सकती।

टीम कई दिनों से इस मेडिकल स्टोर की निगरानी कर रही थी। महाराजपुर स्थित मां दुर्गा मेडिकल स्टोर में भी छापेमारी की गई, लेकिन वहां स्टोर खाली मिला, जबकि रिकॉर्ड के अनुसार दवाओं की खरीददारी जारी थी। टीम अब यह पता लगाने में लगी है कि स्टोर कब बंद हुआ और कब खोला गया।

Check Also

नड्डा आवास पर हुई बैठक: ‘विजय व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास का नतीजा’—बीजेपी अध्यक्ष का संदेश

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में लगे प्रवासी नेताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *