अंबेडकरनगर का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है। 13 सितंबर को सीएमओ कार्यालय द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जारी की गई अल्ट्रासाउंड सेंटरों की सूची पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस सूची में नियमों को दरकिनार करते हुए कुछ नाम शामिल किए गए हैं।
जारी सूची में रामा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, राहुल नगर कॉलोनी, अकबरपुर का नाम दर्ज है। इसमें डॉ. रोली द्विवेदी को अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक के रूप में दिखाया गया है, जबकि नियमों के अनुसार, पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कर रहे डॉक्टर अल्ट्रासाउंड नहीं कर सकते।
इस पर सवाल उठ रहे हैं कि सीएमओ कार्यालय ने यह सूची किन आधारों पर जारी की। यह भी बताया जा रहा है कि संबंधित अस्पताल एडिशनल सीएमओ संजय वर्मा की पत्नी के नाम पर है, जो अंबेडकरनगर के ही निवासी हैं।
जानकारों का कहना है कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड संचालन के लिए योग्य चिकित्सक का होना आवश्यक है, साथ ही इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी बेहद सख्त होती है। यदि किसी अपात्र डॉक्टर का नाम सूची में दर्ज किया गया है, तो यह गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।
इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। सीएमओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिली। वहीं, एडिशनल सीएमओ डॉ. संजय वर्मा का कहना है कि सूची में डॉ. रोली द्विवेदी के साथ डॉ. संतोष का नाम भी शामिल है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करता है या मामला फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।
Aaina Express
