आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी अखिलेश कुमार पर आरोप है कि उसने 88 लोगों से पैसे वसूले और उन्हें नकली वीजा भी उपलब्ध कराया।
पीड़ित मनोज कुमार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जांच में मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पर एसपी डॉ. अनिल कुमार की ओर से 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
सूचना मिलने पर रौनापार पुलिस ने गोरखपुर मार्ग से फरार होने की कोशिश कर रहे अखिलेश कुमार को दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शिकार बने हैं।