जालौन के कोंच तहसील परिसर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ज्योति सिंह की पहल सराहनीय रही। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना था।
शिविर में आए दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। साथ ही दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। एसडीएम ने कहा कि प्रमाणपत्र बनने के बाद लाभार्थियों को पेंशन, सहायक उपकरण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिलेगा।
ज्योति सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी पात्र दिव्यांगजन को योजनाओं से वंचित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और ऐसे शिविर उनकी समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
विशेष बात यह है कि एसडीएम ज्योति सिंह स्वयं दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपनी शारीरिक कमी को कमजोरी नहीं माना। उन्होंने कहा, “किसी भी दिव्यांग को असुविधा न हो, यही इस शिविर का उद्देश्य है।”
शिविर में डॉक्टरों की टीम में नेत्र, मानसिक और हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल रहे। तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे और लाभार्थियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई।
दिव्यांगजनों ने इस पहल की जमकर सराहना की और इसे बेहद मददगार बताया।