Breaking News

मथुरा के दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले की तैयारियां शुरू, 4 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी।

मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले को भव्य रूप देने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। चार दिवसीय मेले की रूपरेखा तैयार करने के लिए शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रमों के संयोजक और सह-संयोजक तय किए गए और हर कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई।

सर्व व्यवस्था प्रमुख एडवोकेट नीरज गर्ग ने चार दिन के कार्यक्रमों का पूरा खाका प्रस्तुत किया। पहले दिन कलश यात्रा, रंगोली प्रतियोगिता, मेला शुभारंभ हवन, विद्यालय के विद्यार्थियों के रंगमंच कार्यक्रम और रसिया दंगल होंगे। दूसरे दिन जन्मोत्सव हवन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विराट युवा सम्मेलन और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

तीसरे दिन गो पूजन और स्वास्थ्य गोवंश प्रतियोगिता, महिला लोकगीत प्रतियोगिता और कुश्ती दंगल होंगे। शाम को जिकड़ी भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। चौथे दिन ‘राष्ट्र निर्माण में नारी और उसका सर्वकालिक योगदान’ विषय पर गोष्ठी होगी, दोपहर में कुश्ती दंगल और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महोत्सव का समापन होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को होने वाले विराट युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। बैठक में आयोजन समिति ने सभी संयोजकों को अपने कार्यक्रमों को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने के निर्देश दिए।

बैठक में समिति के संरक्षक भीकम चंद दुबे की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य लोकेश्वर प्रताप सिंह के संचालन में अशोक शर्मा, महीपाल सिंह, सुरेश तरकर, रीना सिंह, भद्रपाल सिंह, जगमोहन पाठक, चिंतामणि, पोहप सिंह, मानसिंह राणा, कमलेश चौहान, रामनरेश उपाध्याय, रविंद्र सिंह तरकर, भोला चौधरी, विनोद मास्टर, विजय पाठक, ओमप्रकाश शर्मा, राजदर्शन पचौरी और देवेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।

आयोजकों ने बताया कि हर कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं और स्थानीय व आसपास के जिलों के लोग इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Check Also

नोएडा में एक्सप्रेस वे की तैयारियां अंतिम चरण में, मेजबानों के लिए होगी सजावट: 20 सितंबर तक थर्मोप्लास्टिक पेंट और म्यूरल की सफाई, अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *