Breaking News

रेवाड़ी में यूपी निवासी से लाखों की साइबर ठगी: टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 5.64 लाख रुपये हड़पे – Bawal News

हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगी ने एक व्यक्ति से 5.64 लाख रुपए की ठगी कर ली। व्यक्ति को पार्ट-टाइम जॉब का लालच दिया गया था। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसे 11 अगस्त को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था।

जिसमें उसे होटल रेटिंग का काम दिया गया। ठग पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में पैसे डलवाते रहे। UPI के माध्यम से भी करीब 1.80 लाख रुपए ऐंठ लिए।

फर्जी ग्रुप में जोड़ा, रेटिंग देने का काम दिया

रेवाड़ी के सेक्टर-3 निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टेलीग्राम पर उसे Coin_Google Maps[269] नाम के ग्रुप में जोड़ा गया। जितेंद्र मूल रूप से यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने ग्रुप लिंक के माध्यम से कुछ पैसे जमा कराए तो उधर से पेमेंट भी मिला। इसके बाद 1010 और 3020 रुपए और जमा करा दिए। तीसरे टास्क में 7100 रुपए और जमा कर दिए।

इसके बाद ठगों ने बहाना बनाया कि टास्क पूरा नहीं हुआ है। सुधार फीस के नाम पर 97 हजार रुपए की मांग की गई। जितेंद्र ने यह राशि भी जमा करा दी। 13 अगस्त को ठगों ने सारे रुपए निकाल लिए। इसके बाद तीन किश्तों में पैसे वापस करने का वादा किया गया। पहली किश्त में 2800 रुपए जितेंद्र को मिले, लेकिन बाद में कोई राशि वापस नहीं की गई।

क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के नाम पर तीन लाख और ऐंठे

ठगों ने जितेंद्र को क्रेडिट स्कोर बढ़ाने का झांसा दिया और इसके एवज में दो दिन में 3 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में तथा करीब 1.80 लाख रुपए UPI के जरिए जमा करा लिए। इसमें पंजाब नेशनल बैंक, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक, एपी बैंक, SBI समेत कई बैंकों के खाते शामिल हैं।

जांच अधिकारी एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसों की बरामदगी की जाएगी।

Check Also

अंबेडकरनगर में डीएलएड परीक्षा शुरू: 17 केंद्रों पर 7066 परीक्षार्थी शामिल, नकल रोकने को सख्त निगरानी

अंबेडकरनगर जिले में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *