Breaking News

अमरोहा में PET परीक्षा की शुरुआत: 14 केंद्रों पर दो पालियों में बैठेंगे 25 हजार अभ्यर्थी, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

 

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार से शुरू हो गई है। अमरोहा जिले में दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 25,344 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें बंद करवाई गई हैं।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद तथा एएसपी अखिलेश भदौरिया लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन और एजेंसियां परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए अलर्ट हैं।

 

Check Also

हाथरस में वायरल फीवर का कहर: एक बच्चे की मौत, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बीमार बच्चों की भीड़ – Hathras News

हाथरस में वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *