Breaking News

छोटी काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब: 5 लाख से ज्यादा कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक, भीड़ नियंत्रित करने के लिए एसपी ने खुद संभाली कमान – लखीमपुर-खीरी समाचार

लखीमपुर खीरी की छोटी काशी गोला गोकरणनाथ में सावन के तीसरे सोमवार को 5 लाख से अधिक कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। रविवार रात से ही लाखों की संख्या में पहुंच रहे कांवड़ियों को देखते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने स्वयं मोर्चा संभाला और अपने मातहतों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी की।

रविवार की रात में ही कांवड़ियों की संख्या लगभग डेढ़ लाख तक पहुंच गई थी। उत्साहित कांवड़ियों ने अशोक चौराहे पर बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया। इस पर वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो अफरा-तफरी मच गई।

इस दौरान कई महिलाओं सहित पुलिस कर्मी और अन्य लोग घायल हुए। श्रद्धालुओं की बेकाबू होती भीड़ को देखते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने स्वयं गोला पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी और सूझबूझ से विषम परिस्थितियों में भी लगभग चार लाख श्रद्धालुओं को भगवान शिव के दर्शन कराए।

सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक कांवड़ियों और शिव भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। भक्तों ने फूल, बेलपत्र, गंगाजल, दुग्ध, प्रसाद, भांग-धतूरा आदि अर्पित किए। पूरे समय मंदिर में घंटे और घड़ियालों की गूंज सुनाई देती रही। पूरे नगर में “बम भोले, जय भोले” के उद्घोष गूंजते रहे। शिवमय वातावरण ने पूरे नगर को सराबोर कर दिया।

इस दौरान शिवम् तिराहे पर बनाए गए मंच से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दोनों हाथों से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की। इस अवसर पर एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार भीमसेन सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

Check Also

बदायूं में शुरू हुआ ककोड़ा मेला: गंगा तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, कल होगा औपचारिक उद्घाटन

बदायूं जिले में रुहेलखंड का प्रसिद्ध ककोड़ा मेला गंगा तट पर श्रद्धा और उत्साह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *