Breaking News

स्कूल की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला: एटा के गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के मैनेजर पर FIR दर्ज, भवन गिराकर बनाई गईं दुकानें – Etah News.

एटा के अलीगंज कस्बे स्थित ऐतिहासिक गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। कॉलेज के मैनेजर रामगोपाल शाक्य ने विद्यालय के भवनों को तुड़वाकर वहां दुकानें बनवा दीं।

 

जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि मैनेजर ने नियमों के विरुद्ध मार्केट का निर्माण करवाया है। इस पर मंगलवार शाम को अलीगंज कोतवाली में मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने वित्तीय लाभ कमाने और संस्था को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज की अपनी विशेष पहचान रही है। यहां से पढ़कर कई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े अधिकारी बने हैं। पिछले तीन महीनों से विद्यालय की इस भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि शैक्षिक संस्थान का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

 

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *