Breaking News

कोर्ट के स्टे ऑर्डर की अनदेखी: सुल्तानपुर में विवादित जमीन पर जारी है अवैध निर्माण, पीड़ित ने कहा – अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान – सुल्तानपुर समाचार

कोर्ट से स्टे के बाद भी विवादित भूमि पर अवैध निर्माण जारी।

सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील में स्थित जखनीकला गांव में एक विवादित भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। गाटा संख्या 438 पर हो रहे निर्माण को लेकर भूमि के सह-स्वामी देवी प्रसाद के नाती संतोष कुमार यादव ने तहसीलदार को शिकायत की।

 

यह भूमि देवी प्रसाद और लोदी के नाम पर 0.2840 हेक्टेयर दर्ज है। संतोष कुमार ने 26 मई 2025 को तहसीलदार से शिकायत की, लेकिन उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

यादव का आरोप है कि जखनीकला के लेखपाल प्रशांत शुक्ला और बसावनपुर के लेखपाल चंद्रभान कनौजिया उनकी खतौनी की जमीन पर निर्माण करवा रहे हैं। न्यायालय ने इस मामले में अस्थाई निषेधाज्ञा जारी की है।

न्यायालय ने आदेश दिया है कि अगली सुनवाई तक विवादित भूमि पर कोई निर्माण नहीं किया जाएगा और न ही भूमि की प्रकृति बदली जाएगी। थानाध्यक्ष को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई 2025 को होगी।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *