Breaking News

अमेठी में कैंसर मरीजों के लिए राहत, जिला अस्पताल में आरक्षित बेड और खास इलाज की व्यवस्था

 

अमेठी में कैंसर पीड़ित मरीजों को सीएमओ के निर्देशन में समुचित इलाज दिया जा रहा है। जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कैंसर मरीजों के प्राथमिक उपचार के लिए पांच-पांच बेड की व्यवस्था की गई है।

 

सभी ब्लॉक स्तर पर सीएचओ द्वारा कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों को आगे के उपचार के लिए कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट रेफर किया जाता है।

जिले में मुख्य रूप से ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के मरीज मिल रहे हैं। सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीजों की स्क्रीनिंग की जाती है। स्क्रीनिंग में कैंसर पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट भेजा जाता है।

स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से जिले के कैंसर मरीजों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। सीएमओ स्वयं इस व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

 

Check Also

अमरोहा में सहायक प्रोफेसर के गायब होने का मामला, ब्रजघाट से संदिग्ध हालत में बाइक मिली; पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

  अमरोहा के गजरौला इलाके से श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर आकाश भारद्वाज शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *