Breaking News

औरैया: एक उम्मीद जनकल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन, समाजसेवियों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित

 

एक उम्मीद जनकल्याण समिति का सम्मान समारोह।

औरैया के तिलक महाविद्यालय इंदिरा हॉल में एक उम्मीद जनकल्याण समिति द्वारा समाजसेवियों और पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव, विशिष्ट अतिथि अनूप गुप्ता और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार व धर्म सिंह लोहिया ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

 

मुख्य अतिथि और नगर पालिका औरैया के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि समाज की विकृतियों को दूर करने में सामाजिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं दीक्षा यादव ने बताया कि संस्था प्रदेश में समाज उत्थान के लिए कई कार्यक्रम कर चुकी है।

संस्था का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक ज्ञान पर काम करना है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में पत्रकारों, समाजसेवियों और आशा कार्यकर्ताओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ओझा, प्रधानाचार्य आशुतोष यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर अग्निहोत्री, पत्रकार के.के. दुबे और योगाचार्य अनिल राजपूत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता ने किया। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अनुज यादव की भूमिका सराहनीय रही।

 

Check Also

प्रयागराज में नैनी एफसीआई रोड की खराब स्थिति: गड्ढों में भरे पानी के कारण बार-बार हो रहे हादसे, स्कूली बच्चे भी हुए घायल।

  प्रयागराज के नैनी एफसीआई रोड की स्थिति चिंताजनक हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published.