Breaking News

विदेश भेजने का झांसा देकर 7 लाख की धोखाधड़ी: पीलीभीत में दो युवकों से मलेशिया भेजने का वादा करके ठगी, मामला दर्ज।

 

विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों के ऐंठे 7 लाख रुपए।

पीलीभीत में विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से सात लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गजरौला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

लालपुर शिव नगर के राजीव कुमार और अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के राजा राम और लाला राम, राजेन्द्र संधु के यहां काम करते थे। राजेन्द्र संधु ग्राम सन्डई का रहने वाला है। आरोपी ने दोनों युवकों को मलेशिया भेजने का झांसा दिया और प्रत्येक से 3.5 लाख रुपए की मांग की।

राजीव के भाई सत्वीर ने 23 अक्टूबर 2023 को फोन पे से 19 हजार रुपए भेजे। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में 1.99 लाख रुपये और 1.50 लाख रुपए नकद दिए। अनिल कुमार ने भी गवाहों की मौजूदगी में 3.50 लाख रुपए किस्तों में दिए।

रुपए लेने के बाद आरोपी ने 8 दिसंबर 2023 को बरेली-हावड़ा का रिजर्वेशन कराया। उसने कंप्यूटर से फर्जी मलेशिया वीजा भी दिया। दोनों युवक हावड़ा पहुंचे, लेकिन आरोपी ने फ्लाइट टिकट देने में टालमटोल की। 20 दिन बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ितों ने रुपए वापसी के लिए आरोपी से संपर्क किया। 10 जनवरी को आरोपी ने रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गजरौला पुलिस ने राजेन्द्र संधु के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Check Also

“इस बार दीपोत्सव 6 दिन तक चलेगा: 18 को धनतेरस से शुरूआत, 20 को दीपावली और 6 को भाईदूज पर होगा समापन – प्रयागराज (अलाहाबाद) न्यूज़”

इस बार दीपोत्सव 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *