सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटा।
महराजगंज के निचलौल ब्लॉक में ग्राम पंचायत गड़ौरा के टोला गड़ौरी गांव में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटा दिया गया है। यह कार्रवाई तहसील प्रशासन द्वारा की गई। गाटा संख्या 256 खलिहान और 257 बंजर की सरकारी भूमि पर शमशेर बहादुर श्रीवास्तव ने जेपीएस विद्यालय खोल रखा था। उन्होंने न केवल भूमि पर चहारदीवारी बनाकर कब्जा किया, बल्कि आसपास के किसानों का 15 फिट चौड़ा रास्ता भी बंद कर दिया था। इससे किसानों को खेतों तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी।
सरकारी जमीन से हटा कब्जा।
ग्रामीणों ने शिव कुमार रौनियार, शंभू शर्मा, रविन्द्र कुमार, वीरेंद्र गुप्त, रामनरेश, भगवान लाल, विजय कुमार और चौथी प्रसाद के नेतृत्व में अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा था। इस पर कार्रवाई करते हुए हल्का लेखपाल कुलदीप शर्मा ने मजदूरों की मदद से अतिक्रमण हटवाया। स्कूल संचालक को बचे हुए अतिक्रमण को खुद हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र गुप्ता, जगदीश जायसवाल, मोहन रौनियार और सुभाष मद्धेशिया समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।