Breaking News

उन्नाव: गंगा पुल पर 42 दिन में लगाए गए 850 एचबीएम स्लीपर, मेगा ब्लॉक के दौरान 19 दिनों में हुआ 50% कार्य पूरा

 

गंगा पुल पर 42 दिन में लगे 850 एचबीएम स्लीपर।

उन्नाव में गंगा नदी पर स्थित रेलवे पुल का नवीनीकरण तेजी से चल रहा है। रेलवे विभाग ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है। इस दौरान पुल के अप लाइन पर पुराने और जर्जर स्लीपर हटाकर नए एचबीएम चैनल स्लीपर लगाए जा रहे हैं।

 

19 दिन में ही विभाग ने करीब 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। पुल पर कुल 1710 एचबीएम स्लीपर लगाए जाने हैं। अब तक लगभग 850 स्लीपर सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। रेलवे ने कार्य को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की है।

पुल की खराब हालत के कारण लंबे समय से ट्रेनों की गति सीमित करनी पड़ रही थी। जर्जर ट्रफ और स्लीपरों की वजह से यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए रेलवे ने पुल के नवीनीकरण का निर्णय लिया।

कुल 1710 एचबीएम स्लीपर लगाए जाने हैं।

एचबीएम स्लीपर आधुनिक तकनीक से निर्मित होते हैं। ये पुराने स्लीपरों की तुलना में अधिक मजबूत और टिकाऊ हैं। इनसे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी और यात्रा अधिक सुरक्षित होगी। काम सुबह से शाम तक दो पालियों में चल रहा है। रेलवे सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रख रहा है। वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर काम इसी गति से चला तो निर्धारित समय में पूरा हो जाएगा।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *