बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन।
आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर तुलसीपुर में चल रहे एक माह के चैत्र नवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने मेला परिसर का भौतिक निरीक्षण किया।
मेले की सुरक्षा के लिए 1800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आईजी और एसपी ने मेला कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही तीर्थ स्थल, मंदिर गौशाला, बैरियर और पार्किंग व्यवस्था की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनंदन राय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।