लखनऊ में कैंट स्थित आजाद मोहाल में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इंडियन राहत फाउंडेशन के द्वारा इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली, दरगाह दादा मियां के सज्जादानशीन सबाहत हसन शाह समेत विभिन्न धर्म के लोगो ने हि
.
मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने कहा कि रोजा इफ्तार समाज की एकता के लिए अहम है । यह समाज को जोड़ने वाला कदम है। इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में मुसलमानों के साथ दूसरे धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया है । इफ्तार करवाना नेक कामों में गिना जाता है। विशेष रूप से इफ्तार और सहरी में जरूरतमंद परिवारों का ध्यान रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। हम लोगों को अपने रिश्तेदारों में और आसपास देखना चाहिए अगर कोई आर्थिक रूप से कमजोर है तो उसकी मदद करें।
रोजा इफ्तार में शामिल हुए लोग
संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि यह इफ्तार पार्टी गंगा जमुना तहजीब का हिस्सा है । विगत कई वर्षों से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है इसके माध्यम से लोग एक साथ बैठते है। मौजूदा समय में लोगों के अंदर सामाजिक दूरी बढ़ रही है। ऐसे में त्योहार हमें जोड़ने का काम करते हैं। अलग-अलग धर्म और जाति के लोग एक साथ बैठकर कर रोजा खोलते हैं और एक दूसरे की संस्कृति और रिवाजों को समझने का अवसर प्रदान होता है। इसलिए रोज इफ्तार हो या अन्य धर्म के पर्व इसकी सामाजिक महत्वता बेहद अहम है।