Breaking News

क्रीडा के गठन को लेकर तैयारियां तेज: आरएफपी तैयार करने के लिए केडीए ने जारी किया टेंडर, कानपुर समेत 6 जिलों का होगा विकास!

 

कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अर्थारिटी (क्रीडा) के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए कानपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को आरएफपी (रिक्वेस्ट फार प्रपोजल) तैयार करने के लिए टेंडर निकाल दिया है। एक महीने में टेंडर खुलेगा।आने वाला कंसल्टेंट प

.

2051 के लिए तैयार किया जा रहा मॉडल मुख्यमंत्री की मंशा पर कानपुर समेत आस-पास के जिलों का विकास मॉडल वर्ष 2051 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ने मंडलायुक्त की अध्यक्षता में क्रीडा गठन के लिए कमेटी गठित की है।

इसमे सभी जिले के डीएम और जनप्रतिनिधि को रखा गया है। इसमें कानपुर देहात, औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और कन्नौज को भी शामिल किया गया है।

क्रीडा के तहत कानपुर समेत 6 जिलों को औद्योगिक व आर्थिक स्वरूप बदलेगा।

इसलिए किया जा रहा क्रीडा का गठन कानपुर के आसपास के जिलों को शामिल कर कानपुर क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्रसार और आर्थिक ढांचे को मजबूत करने के लिए क्रीडा का गठन किया जाना है। क्रीडा का क्षेत्रफल 20 हजार वर्ग किमी होगा।

पांच साल में प्रोजेक्ट बनकर तैयार होगा। इसकी कवायद फिलहाल केडीए ने शुरू कर दी है। टेंडर निकाल दिया गया है।

भौगोलिक स्थितियों का आंकलन चयनित होकर आने वाला कंसल्टेंट सभी जिलों की भौगोलिक स्थितियों का आंकलन करके रिपोर्ट तैयार करेगा। जिसमें मास्टर प्लान की तरह हर बिन्दु होगा। एक-एक स्थिति स्पष्ट होने के बाद पूरी रिपोर्ट बनेगी। उसके आधार पर भविष्य में काम होगा। फिलहाल इसकी पूरी मानीटरिंग कमिश्नर के स्तर से हो रही है।

5 साल में पूरा किया जाना है काम केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि क्रीडा की आरएफपी के लिए टेंडर निकाला गया है। एक महीने में टेंडर को खोला जाएगा। आने वाला कंसल्टेंट सभी जिलों का सर्वे करके पूरी डिटेल रिपोर्ट मास्टर प्लान की तरह बनाएगा। इसमे सभी काम तय हो जाएगा। पांच साल में काम पूरा करना है।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *