होली गीतों पर प्रस्तुतियां देते कलाकार
होली के मौके पर जेके मंदिर में सप्ताह भर विभिन्न रंगों की तरह विभिन्न आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार देर शाम ‘रंगोत्सव’ के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ।जिसमें रिदम ग्रुप के कलाकारों ने होली गीतों और भजनों पर सुंदर नृत
राधा-कृष्ण बने कलाकारों पर की गई पुष्पवर्षा
आज ‘अवध के रंग’ कार्यक्रम के माध्यम से राधा-कृष्ण पर आधारित अवध की होली को आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों के जरिए जीवंत किया जाएगा। कल मंदिर में ‘रंग की रास’ कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें भक्तिभाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।
पारंपरिक परिधानों में भजनों पर झूमते श्रद्धालु
वहीं 16 मार्च को ‘फूलों की होली’ का विशेष आयोजन किया जाएगा, साथ ही फूलडोल उत्सव भी मनाया जाएगा। शाम 5 बजे भगवान कृष्ण की भव्य सवारी निकाली जाएगी। 18 मार्च को खाटू श्याम के कीर्तनों के साथ होली का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण होगा। 19 मार्च को ‘गुलाल की होली’ का विशेष आयोजन किया जाएगा।