Breaking News

नोएडा में आवंटियों को मिल सकता है एक और मौका: फंक्शनल नहीं होने पर 158 आवंटियों के भूखंड हो सकते हैं निरस्त – नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) न्यूज़

 

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय।

नोएडा में औद्योगिक विभाग में फंक्शनल सर्टिफिकेट नहीं जमा करने वाले औद्योगिक आंवटियों को एक मौका दिया जा सकता है। इसके लिए बोर्ड ने निर्णय लेते हुए वर्तमान स्थित से शासन को अवगत कराने का निर्णय लिया है। वर्तमान में नोएडा के औद्योगिक विभाग में कुल 229

.

80 ने फंक्शनल प्रमाण पत्र जमा नहीं किया। बकाया के कारण 4 भूखंड को निरस्त कर दिया गया। 8 भूखंड पर कोर्ट केस चल रहा है। इसके अलावा 229 प्रकरण में 23 भूखंड को निरस्त कर दिया गया है। ये रिपोर्ट प्राधिकरण ने शासन को संदर्भित की है। वहीं आईटी और आईटीईएस में 107 भूखंड आवंटित हुए।

जिसमें 78 में अनु मन्य एफएआर और अधिक का निर्माण हो चुका है। इन सभी भूखंड की फोटोग्राफी और भैतिक सत्यापन कराया गया। जबकि 29 प्रकरण में कोई भी निर्माण नहीं है। जिनको निरस्त कर दिया गया था। ऐसे में अब 78 को फंक्शनल जमा करने का मौका दिया जा सकता है। दोनों प्रकार के आवंटियों को फंक्शनल प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया।

Check Also

गर्मी में बेकाबू हुए जानवर: एक महीने में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों ने 12 हजार लोगों को काटा, स्थिति और बिगड़ने की आशंका – बुलंदशहर न्यूज।

  बुलंदशहर में बढ़ते तापमान के साथ आवारा और पालतू जानवरों के हमले तेज हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.