Breaking News

औरैया में पौधारोपण से हुआ नव वर्ष की शुरुआत: नेहा कुशवाहा की प्रेरणादायक पहल, जो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं – औरैया समाचार

 

औरैया के दिबियापुर निवासी और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नेहा कुशवाहा ने पौधा रोपण के जरिए नव वर्ष का स्वागत कर एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने गांव हीरा का पुरवा में श्रीमती गायत्री के खेत में अमरूद का पौधा रोपित किया और श्रीमती रमा देवी को भ

.

नेहा कुशवाहा की यह पहल उनकी सतत पर्यावरणीय मुहिम “पूर्वजों की याद में पौधारोपण” का हिस्सा है। अब तक नेहा विभिन्न अवसरों पर 3,438 पौधे दान और रोपित कर चुकी हैं। उनका यह योगदान पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गौरतलब है कि नेहा को उनकी इस अद्भुत मुहिम और सामाजिक योगदान के लिए 2021 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी यह पहल दूसरों को प्रेरित करती है कि वे भी पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं और एक हरित भविष्य का निर्माण करें।

Check Also

गोरखपुर AIIMS के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफे का नोटिस: ऑपरेशन न कर पाने से थे आहत, डेढ़ साल में कर सके सिर्फ 90 ऑपरेशन – गोरखपुर न्यूज़।

  गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के भरोसे रहने वाले लोगों को तगड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.