Breaking News

बदायूं के शाकिर अपहरण कांड में पुलिस की लापरवाही उजागर: शुरुआत से ढिलाई बरती, अब संदिग्ध गुमराह कर रहे हैं – बदायूं न्यूज।

 

बदायूं जिला अस्पताल के अपहृत फार्मासिस्ट शाकिर अली का 40 दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। वजह है कि इस मामले की शुरुआत से ही पुलिस ढिलाई बरत गई। आलम यह रहा कि परिजनों ने अपने स्तर से तलाश शुरू की तो गाड़ी खुद बरामद की और कौन लोग इस कांड में शामिल हो

.

दरअसल, शाकिर के अपहरण के बाद परिवार वालों ने पुलिस को शुरुआत में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। बाद में शाकिर की गाड़ी तीसरे दिन परिजनों को ही राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास खड़ी मिली तो परिवार वालों ने पुलिस बुलाई लेकिन यहां भी पुलिस मामले को हल्के में ले गई।

नहीं कराई फोरेंसिक जांच पुलिस ने गाड़ी की कोई फोरेंसिक जांच नहीं कराई और परिवार वालों को सौंप दी। हालांकि जब मुकदमा अपहरण का दर्ज हुआ तो आनन-फानन में पुलिस ने गाड़ी कस्टडी में ले ली। हालांकि इस बीच कई दिन बीत चुके थे।

अब भी हो रही गुमराह बताया जाता है कि फिलहाल चार लोग पुलिस कस्टडी में हैं। जो पिछले तीन दिन से पुलिस को लगातार गुमराह कर रहे हैं। नतीजतन कभी शाकिर की तलाश तालाब में हो रही है तो कभी नहर खंगाली जा रही है। शाकिर सही सलामत हैं भी या नहीं, इसको लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं।

परिवार वालों के जहन में जहां अंजाना खौफ छाया हुआ है। वहीं परिचित और रिश्तेदार भी अटकलें लगा रहे हैं। वजह है कि तलाश भी तालाब और नहरों में हो रही है। सदर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि तलाश जारी है और जल्द बरामदगी कर ली जाएगी।

Check Also

लखनऊ में 72 साल की महिला से टप्पेबाजी: बातों में उलझाकर साथ ले गए, डर दिखाकर उनके जेवर उतरवा लिए – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में दो टप्पेबाजों ने 72 साल की बुजुर्ग महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.