Breaking News

इटावा में खाद केंद्रों पर हंगामा: किसानों के आधार कार्ड की कॉपी फाड़ी, खाद को लेकर मचा बवाल – इटावा न्यूज।

 

इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में किसानों को खाद देने के लिए प्रशासन के दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। सहकारी समिति और क्रय विक्रय समिति पर खाद के वितरण के लिए जमा आधार कार्डों की कॉपी फाड़ने का आरोप किसानों ने लगाया है।

.

इसके बाद समिति पर जमकर हंगामा काटा गया। शासन के निर्देशानुसार सभी सहकारी समिति और क्रय विक्रय समिति पर खाद के वितरण के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। लेकिन आदेश के चौबीस घंटे बीतने के बाद ही सहकारी समिति की कलई खुलती हुई नजर आ गई।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतगर्त ग्रामीण सहकारी समिति (बी.पैक्स) लिमिटेड पर किसानों को खाद लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन के निर्देशों के बावजूद भी किसानों को खाद मिलने में काफी मुश्किलें आ रही है। शासन के निर्देश के केवल 24 घंटे बीतने के बाद ही किसानों का शोषण होना शुरू हो गया।

किसानों को खाद वितरण के लिए उनके आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा की गयी थी। जिसके बाद किसानों को खाद मिलना तो दूर उनके आधार कार्ड कॉपी भी फाड़ कर फेंक दी गई ऐसा किसानों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया है।

किसानों ने जब अपने आधार कार्ड फटे हुए पाएं तो खाद लेने आए किसान आक्रोशित हो गए। जिसके बाद किसानों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही किसानों का कहना है कि खाद मिलना तो दूर की बात यहाँ पर हमारे आधार कार्ड की कॉपी भी फाड़ कर फेंक दी जाती है। और हमारी समस्या को सुनने वाला कोई नही है, किसानो का कहना था कि, पहले खाद देने के नाम पर हमारे आधार कार्ड की कॉपी जमा करा ली गई। जिसके बाद में उन्हें फाड़ कर फेंक दिया गया और खाद भी वितरित नहीं की गयी है।

आक्रोशित किसानो में नरेंद्र कुमार भगवंतपुर पश्चिम, राम प्रकाश यादव गोकुलपुर कदमपुर मौजा, राधेश्याम यादव नगला बांदा, अजीत नगला लालमन समेत दो दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहे।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *