Breaking News

पीलीभीत में 8 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर का हुआ तबादला: बिलसंडा व बरखेड़ा थानों को मिले नए प्रभारी, अचल को मिली अपराध शाखा की जिम्मेदारी – पीलीभीत न्यूज

 

पीलीभीत में 8 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया।

पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा फेरबदल किया है। जनपदीय स्थापना बोर्ड की मंजूरी के बाद 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

 

इस फेरबदल में इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई को बिलसंडा थाने से हटाकर बरखेड़ा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला को बरखेड़ा थाने से हटाकर एएचटी का प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार को एएचटी से हटाकर यातायात निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह को मॉनीटरिंग सेल के साथ साथ अतिरिक्त डीसीआरबी का प्रभार दिया गया है।उप निरीक्षक सिद्धान्त शर्मा को सुनगढ़ी थाने की आसाम रोड़ चौकी से हटाकर बिलसंडा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। यूपी निरीक्षक रविन्द्र बालियान को कोतवाली थाने से हटाकर सुनगढ़ी थाने की आसाम रोड़ चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

अचल कुमार को डीसीआरबी से अपराध शाखा में भेजा गया है। बृजवीर सिंह को प्रार्थना पत्र प्रकोष्ठ से अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Check Also

लखनऊ में NCC ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा का शानदार प्रदर्शन, 100 प्रतिशत कैडेट्स हुए पास – 48 सीनियर डिवीजन और 25 सीनियर विंग कैडेट्स ने किया कमाल

  3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ के कैडेट्स ने एक बार फिर अपनी मेहनत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.