Breaking News

मिर्जापुर: विंध्याचल से बिहार के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, हत्या समेत कई आपराधिक वारदातों में थे शामिल; क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी तलाश।

 

मिर्जापुर में शारदीय नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बिहार क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी विंध्याचल के एक होटल से की गई, जहां ये आरोपी शरण लिए हुए थे

.

पुलिस ने बताया कि बिहार में इन आरोपियों ने बड़े अपराध को अंजाम दिया था और तब से फरार चल रहे थे। बिहार क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इनकी धर पकड़ की। गिरफ्तारी के दौरान लोगों में उत्सुकता का माहौल रहा और कई लोग इस घटनाक्रम को देखने के लिए जमा हो गए।

आरोपियों की तलाश कर रही थी पुलिस जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने मंगलवार की रात मिर्जापुर पहुंचकर होटल में छापा मारा और चारों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि बिहार क्राइम ब्रांच ने मिर्जापुर पुलिस से सहयोग मांगा था। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी बिहार में हत्या सहित कई संगीन मामलों में वांछित थे। फिलहाल चारों को बिहार ले जाया गया है, जहां आगे की जांच की जाएगी।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *