महाकुंभ की भगदड़ के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से निरस्त की गई ट्रेनों को फिर पटरी पर लाया जाएगा। गोरखपुर-वाराणसी, वाराणसी-दिल्ली और मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनें कल से फिर दौड़ेंगी। इसमें चौरीचौरा एक्सप्रेस, सारनाथ दुर्ग एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी समे
.
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से पूर्व में निरस्त 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया है। शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलायी जा 15008/15007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को भी पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।
इसके अलावा बलिया से 04 फरवरी को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी जं.-प्रयाग-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-सतना के रास्ते चलाई जायेगी।
4 फरवरी से ये ट्रेनें भी बहाल, अपने समय पर चलेंगी
– छपरा से 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस।
– गोरखपुर से 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ।
– पटना से 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस फिर चलेगी।
– दानापुर से 12792 सिकंदराबाद निर्धारित समय पर चलेगी।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें भी प्रयागराज ले जाएंगी यात्री
– 01033/01034 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
– 01025/01026 दादर-बलिया-दादर एवं 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर
– 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर कुम्भ मेला 15, 16, 18, 20 एवं 22 फरवरी को
– 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।