सुल्तानपुर के लंभुआ ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय पठखौली में बीते दिनों स्कूल में दो शिक्षको में मारपीट हुई थी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार गुप्ता और सहायक अध्यापक राम गोपाल के बीच बाइक स्टार्ट करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 24 जनवरी को दोनों शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो 27 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दूसरे बीआरसी से किए गए अटैच बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) उपेंद्र गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। जांच में दोनों शिक्षक दोषी पाए गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार को अखंडनगर बीआरसी में और सहायक अध्यापक राम गोपाल को जयसिंहपुर बीआरसी में अटैच करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
बीएसए ने दो टीचरों को दिया है नोटिस इस मामले में दो अन्य शिक्षक सुखदेव यादव और महेंद्र कुमार का वेतन भी रोक दिया गया है। उनकी जांच बीईओ दूबेपुर को सौंपी गई है। हालांकि सहायक अध्यापक ज्योत्सना गुप्ता और दीपक कुमार दुबे की इस प्रकरण में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई, फिर भी एहतियातन उन्हें नोटिस जारी किया गया है। यह घटना शिक्षा जगत के लिए एक कलंक है, जहां शिक्षक होने के नाते आदर्श प्रस्तुत करने की बजाय सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करते नजर आए।