Breaking News

“महिला दिवस विशेष प्रतियोगिता: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 23 छात्र काशी विद्यापीठ में लेंगे हिस्सा”

 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय की टीम को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी भेजा। यहां महिला दिवस के अवसर पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि प्रथम चरण की प्रतियोगिता में छात्रों ने कड़ी मेहनत से स्थान हासिल किया है। महिला अध्ययन की प्रभारी डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव के अनुसार भाषण और नाटक प्रस्तुति प्रतियोगिता के लिए 23 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

राज्यपाल कार्यालय के निर्देश पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में महिला दिवस पर विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह और श्याम त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

 

Check Also

लखनऊ में राइफल से हादसा, होटल कारोबारी की मौत: कार में बैठते ही चली गोली, जबड़ा उड़ा; ड्राइवर हिरासत में – लखनऊ समाचार

  लखनऊ के बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक होटल व्यवसायी की गोली लगने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.