परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया।
हरदोई में डिलीवरी के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने गलत इलाज के बाद महिला की मौत का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर महिला का शव रखकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों के द्वारा महिला का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की गई, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई मे
.
सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसा भाटा के निवासी संदीप पुत्र विशंभर ने बिलग्राम कोतवाल प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी 22 वर्षीय बहन संगीता की शादी 26 जून 2023 को थाना सांडी के ग्राम कचना निवासी मंगल बाबू के साथ हुई थी। 12 दिसंबर को उसकी बहन की डिलीवरी होनी थी। उसके ससुरालीजन प्रसूता को लेकर बिलग्राम में स्थित एक हॉस्पिटल में आए थे।
ऑपरेशन के बाद संगीता ने एक पुत्र को जन्म दिया था। प्रसूता की 13 दिसंबर की शाम को अचानक संगीता की तबीयत बिगड़ी तो हॉस्पिटल के लोग पैसे की डिमांड करने लगे। आरोप है कि इस दौरान संगीता के गलत इंजेक्शन लगाया गया और फिर इलाज न करके उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया। इसके बाद संगीता की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई परिजनों ने अस्पताल संचालकों के खिलाफ आरोप लगाते हुए मृतक के शव को थाने के बाहर गेट पर रखकर कार्रवाई की मांग की। मृतक के भाई ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम उमाकांत दीपक ने बताया कि महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाए हैं और पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधि कार्यवाही की जाएगी।