अमेठी में एक अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में कुल 82 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां अब तक एक हजार कुंटल से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है। किसानों की सुविधा के लिए क्रय केंद्रों पर पेयजल और बैठने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी निशा अनंत ने बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपए प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह के अनुसार, मूल्य समर्थन योजना के तहत सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि फसल बेचने के 24 घंटे के भीतर किसानों के खाते में भुगतान किया जाए।
संभावा गांव के किसान पवन कुमार ने गौरीगंज क्रय केंद्र पर 60 कुंटल गेहूं बेचा। उन्होंने बताया कि केंद्र पर भीड़ न होने के कारण गेहूं की तौल तुरंत हो गई। जिलाधिकारी लगातार क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचें।