Breaking News

“बच्ची से हमारा कोई वास्ता नहीं…” मुस्कान के मां बनने पर साहिल की नानी का चौंकाने वाला बयान चर्चा में आ गया।

 

 

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया मोड़ आया है. रविवार 24 नवंबर की देर शाम मेडिकल कॉलेज में मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद बच्ची के असली पिता को लेकर विवाद गहरा गया है. इस बीच परिवार DNA टेस्ट की मांग कर रहा है. जैसे ही बच्ची के जन्म की जानकारी सामने आई, पूरा मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया और सबसे बड़ा सवाल यही उठा आखिर यह बच्ची किसकी है?

जांच में पहले ही खुलासा हो चुका है कि मुस्कान के अपने प्रेमी साहिल के साथ नाजायज संबंध थे. दोनों पर सौरभ की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है. इस कारण अब पितृत्व को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मामले पर सौरभ के परिवार ने कहा अगर बच्ची हमारे बेटे की है तो हम उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पालेंगे, लेकिन अगर वह साहिल की संतान है तो हम उसे नहीं अपना सकते हैं. इसके लिए परिवार लगातार डीएनए टेस्ट की मांग कर रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

सौरभ के जन्मदिन के मौके पर मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया
यह पूरा मामला एक संयोग की वजह से और भी भावनात्मक हो गया. 24 नवंबर वह दिन है, जब सौरभ का जन्मदिन होता था और ठीक इसी दिन मुस्कान ने अपनी बेटी को जन्म दिया. परिवार इसे किस्मत का खेल बता रहा है, लेकिन साथ ही सवाल भी बढ़ गए हैं कि इस जन्म का असली अर्थ क्या है? मामला इससे भी अधिक जटिल तब हो गया जब यह चर्चा उठी कि अगर बच्ची साहिल की हुई तो उसकी परवरिश कौन करेगा? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए मीडिया साहिल की नानी के घर पहुंची तो साहिल की नानी ने कहा, “मैं खुद मजबूर हूं बच्ची से मेरा कोई संबंध नहीं है.”

साहिल की नानी ने भावुक होते हुए कहा कि मैं मुस्कान को जानती तक नहीं. बच्ची कौन है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं. लोग कह रहे हैं कि वह साहिल की बेटी है, लेकिन मैं कैसे मान लूं?” साहिल की नानी ने कहा कि मेरी बेटी नहीं रही साहिल जेल में है. घर वाले भी इस मामले से दूर हो गए हैं. मैं खुद मुश्किलों में हूं. किस-किस का सहारा बनूं? उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी भावनाओं के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं.

कैसे हुआ था सौरभ का मर्डर?
यह मामला मार्च 2025 में सामने आया था. पुलिस की जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की. शव के कई टुकड़े किए गए. उन टुकड़ों को नीले प्लास्टिक ड्रम में भरकर सीमेंट से ढक दिया गया. हत्या के बाद दोनों घूमते रहे, होटल्स में रहे और वीडियो भी वायरल हुए. उधर मुस्कान ने खुद को लापता दिखाने का नाटक किया ताकि पुलिस गुमराह हो जाए.

Check Also

70 साल पुराने नियमों को मिली विदाई, नई श्रम संहिता से क्या-क्या होगा नया—यहां जानें

    भारत ने शुक्रवार (21 नवंबर, 2025) को श्रम सुधारों के इतिहास में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *