Breaking News

कानपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए चला टीकाकरण अभियान, 9 से 14 साल की 150 बालिकाओं को दी गई वैक्सीन की दूसरी डोज – दो डोज़ लेना इस उम्र में अनिवार्य

 

कानपुर के सरसौल ब्लॉक स्थित ऊषा पापुलर इंटर कालेज में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब विराट के प्रेसिडेंट रोटेरियन अमित झा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 150 से अधिक बालिकाओं ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

 

डॉ. कुशाल त्रिपाठी ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होता है। यह पूरे शरीर में फैल सकता है। उन्होंने कहा कि 9 से 14 साल की बालिकाओं को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से बचाव की वैक्सीन की दो डोज लगवानी चाहिए। 14 साल से अधिक उम्र की बालिकाओं को तीन डोज की आवश्यकता होती है।

वेदांता अस्पताल की टीम ने शिविर में टीकाकरण किया। टीम में शिवानी, मानसी, स्वतंत्र यादव और प्रशांत शामिल थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सामाजिक संस्थाओं से आगे आने का आह्वान किया।

रोटरी क्लब के अमित झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर निःशुल्क शिविर लगा रही है। इससे लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में पीसी ठाकुर, केपी वर्मा, साहिल गुप्ता, राजीव अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Check Also

निजीकरण के विरोध में आज बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, देशभर से 27 लाख कर्मचारी करेंगे समर्थन – Lucknow News.

लखनऊ समेत प्रदेश में बिजली निजीकरण के खिलाफ आज बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published.