Breaking News

यूपी: ढाई साल के मासूम पर सांड का हमला! हॉर्न से घसीटा और घसीटा, फिर उठकर बैठ गया, देखिए हैरतअंगेज वीडियो.

 

तस्वीर: एएनआई

नई दिल्ली/अलीगढ़। उत्तर प्रदेश से मिली एक सनसनीखेज खबर के मुताबिक अलीगढ़ में घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के मासूम बच्चे पर सांड ने बुरी तरह हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. उक्त घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस खौफनाक वीडियो में एक आवारा सांड को एक बच्चे को रौंदते हुए देखा जा सकता है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जानकारी के अनुसार उक्त घटना अलीगढ़ के धनीपुर मंडी क्षेत्र में बीते गुरुवार सुबह 7:40 बजे हुई. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि बच्चा अपने दादा के साथ घूम रहा है। तभी दादा अपने पोते यानी बच्चे को छोड़कर दूसरी गली में चले जाते हैं, तभी कुछ दूरी पर खड़ा एक सांड दौड़ता हुआ आता है और इस बच्चे पर हमला कर देता है.

इस मामले पर बच्चे के दादा ने कहा, ”बच्चा घूमने गया था. मैं किसी काम से रुका ही था कि एक सांड ने हमला कर दिया और बच्चे को पैरों तले दबा कर बैठ गया।

वीडियो में देखा जाए तो पता चलता है कि वह पहले बच्चे को सींग से मारता है, फिर उसे रौंदते हुए कुछ दूर तक घसीटता है. इसके बाद बच्चे के ऊपर बैठता है। चीख सुनकर दादा दौड़े और बच्चे को बाहर निकाला।

सीसीटीवी फुटेज के बाद नगर निगम की टीम हरकत में आई

उधर, उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सांड को पकड़ने के लिए नगर निगम की एक टीम धनीपुर इलाके में भेजी गई थी. इसके साथ ही क्षेत्र में घूम रहे अन्य सांडों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं.

सांड के हमले में घायल मासूम प्रतीक के दादा महिपाल सिंह ने बताया कि वह बच्चे को पास के अस्पताल ले गए थे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। 5-6 घंटे अस्पताल में भर्ती रहा। हालत में सुधार होने पर घर लाया गया। बच्चे के चेहरे और पैरों में चोटें आई हैं। उसका सिर, गाल, चेहरा नोच लिया गया है।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *