Breaking News

यूपी: अफसर सोते रहे जब उटंगन नदी पर कब्जा किया गया; तीन साल से रिसोर्ट बन रहा है

 

आगरा के फतेहाबाद से गुजर रही उटंगन नदी के पास तीन साल से रिसॉर्ट बनाने का काम चल रहा है। करीब एक साल पहले नदी पर अवैध रूप से पक्का पुल तक बना दिया गया। रास्ते पर अतिक्रमण कर उस पर गेट लगा दिया गया। आमजन को नदी की तरफ जाने से रोक दिया गया है। इतना कुछ होने के बाद अब अफसरों की नींद टूटी है।

रिसॉर्ट मालिक ने तहसील बाह क्षेत्र में करीब आठ वर्ष पहले जमीन खरीदी थी । ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 3 साल से रिसॉर्ट बनाने का काम चल रहा है। तीन साल से डूब क्षेत्र में बन रहे रिसॉर्ट पर जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान क्यों नहीं दिया।

फतेहाबाद क्षेत्र में और उटंगन नदी पर एक साल पहले पक्के पुल का निर्माण करा दिया गया। अब मामला संज्ञान में आने पर अफसरों की नींद टूटी। उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह ने उटंगन नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उटंगन नदी पर रिसॉर्ट मालिक की ओर पक्के पुल का निर्माण कर पानी को रोका गया है।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्माण की बावत पूछा गया है कि यह निर्माण किसके आदेश पर हुआ है। रिसॉर्ट मालिक ने कोई अनुमति ली है कि नहीं। एसडीएम ने बताया कि रिसोर्ट बाह तहसील के डूब क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इस संबंध में सिंचाई विभाग को पत्र व्यवहार कर जांच के आदेश दिए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उटंगन नदी के 100 मीटर के दायरे में कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता यह निर्माण कैसे हो रहा है इसकी जांच कराई जा रही है।

 

 

वहीं, जंगल से होकर रास्ता भी बना दिया गया है। पक्की सड़क बनाकर नदी से पहले एक बड़ा गेट भी लगा दिया गया। जहां लोगों को आने से रोका जाता है। मामले में वन क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद विशाल राठौर ने भी निरीक्षण किया। अब वह रेंजर सर्वेयर को बुलाकर जांचकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि 7 वर्ष पूर्व जंगल में होकर पक्की सड़क बना दी गई थी। वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *