Breaking News

UP समाचार: बटेश्वर में लंगूर का उत्पात वनकर्मी सहित तीन लोगों को भगदड़ में चोट आई; वाइल्ड लाइफ एसओएस ने बमुश्किल पकड़ा

 

आगरा के बटेश्वर में लंगूर के उत्पात से भगदड़ मच गई। वनकर्मी सहित तीन लोग जख्मी हो गए। वाइल्ड लाइफ एसओएस ने बमुश्किल उसे पकड़ा।

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को लंगूर के हमला करने से भगदड़ मच गई। लंगूर ने मई गांव के बुजुर्ग मोहन सिंह और पिंटू को जख्मी कर दिया। लोग घरों और दुकानों में छिप गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर भी लंगूर ने हमला करके कर्मचारी को जख्मी किया। बाद में एसओएस की रेस्क्यू टीम ने लंगूर पर काबू किया और उसे कीठम ले जाकर छोड़ा।

घटना बाह क्षेत्र के बटेश्वर खांद गांव में सुबह करीब 9 बजे की है। यहां लंगूर ने ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए घरों में दुबक गए। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वनकर्मी त्रिलोकी को जख्मी कर दिया। सूचना पर डॉ. बैजूराज, होतम सिंह के साथ पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने वन विभाग की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका। वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम पिंजरे में बंद कर लंगूर को अपने साथ कीठम ले गई। तब कहीं जाकर बटेश्वर खांद क्षेत्र के लोगों की जान में जान आई। उधर, सोमवार की शाम जरार में घर के आंगन में घुसे बंदर के हमले में महिला राधा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।

Check Also

फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरणों का डेमो: बच्चों ने सीखी आग से बचाव की तकनीकें, निबंध प्रतियोगिता में भी लिया हिस्सा – उन्नाव समाचार

  बच्चों ने आग से बचाव के तरीके सीखे। उन्नाव में अग्निशमन सेवा सप्ताह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.