Breaking News

यूपी नगरपालिका चुनाव 2023 | काशी एक खूबसूरत शहर के सामने एक विश्वस्तरीय शहर होना चाहिए: सीएम योगी आदित्यनाथ

 

वाराणसी: काशी में जीत पर किसी को शक नहीं है। लोकसभा, विधानसभा से हर चुनाव में काशी की जनता का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य पूर्ण बहुमत वाला बोर्ड बनाना है। डबल इंजन के साथ-साथ पूर्ण बहुमत के ट्रिपल इंजन की शक्ति से अब काशी को स्मार्ट सिटी से आगे बढ़कर विश्वस्तरीय शहर बनाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें शनिवार को यहां सरोजा पैलेस में आयोजित संवाद सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि विश्व के हर सनातनी की इच्छा है कि काशी वैश्विक पटल पर एक नई आभा बिखेरे। कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोई भी अपराधी या माफिया सीना तान कर नहीं चल सकता है. नंदकिशोर रूंगटा को अगवा करने की हिम्मत कोई माफिया नहीं कर सकता।

मैंने पिछले 6 सालों में सबसे ज्यादा काशी का दौरा किया है, यहां आकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की इस पावन भूमि पर मुझे गंगा मां की कृपा प्राप्त प्रबुद्धजनों में स्वयं को पाकर हमेशा गर्व होता है. आप सबसे बात करने के लिए मुझे किसी न किसी बहाने काशी आना ही पड़ता है। पिछले 6 सालों में मेरी ज्यादातर यात्राएं काशी की रही हैं। काशी की यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शहर के रूप में दुनिया भर के सनातनियों को आकर्षित करती है। पिछले 9 वर्षों में पीएम ने काशी को पूजा स्थल बनाकर वैश्विक पटल पर नई पहचान दी है। हाल ही में काशी में विश्व के बीस बड़े देशों का जी-20 सम्मेलन आयोजित हुआ।

काशी का विकास कई गुना तेजी से हो रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब काशी का तीन गुना या चार गुना नहीं बल्कि कई गुना तेजी से विकास हो रहा है. सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। शहर को चारों तरफ से फोर लेन कनेक्टिविटी दी जा रही है। कैंट से गोदौलिया तक रोपवे बनाया जा रहा है, जिससे एक दिन में एक लाख लोग आ-जा सकेंगे। चौड़ी और चमकती सड़कों, साफ-सफाई, टीएफसी, कन्वेंशन सेंटर, कैंसर संस्थान के रूप में काशी का विकास साफ दिखाई दे रहा है। मुझे बताया गया कि यहां के कैंसर संस्थान में अब तक 21 हजार कैंसर मरीजों का इलाज किया जा चुका है। मैंने स्वयं कैंसर रोगियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 72 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।

सशक्तिकरण तुष्टीकरण नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जाति, पंथ या धर्म से ऊपर उठकर सभी को किसी भी योजना में लाभ दिया है. प्रधानमंत्री के मिशन को एक विजन मानते हुए उन्होंने तुष्टीकरण नहीं सशक्तिकरण पर ध्यान दिया। तुष्टीकरण ने उप्र का बेड़ा गर्क कर दिया था। आज यूपी में दंगे नहीं होते, व्यापारियों से रंगदारी नहीं वसूली जाती. हंगामे की जगह उत्सवों ने ले ली। पार्टी के खास लोग व्यवसायियों को पिस्टल दिखाकर धमकाते थे। हमने युवाओं के हाथ में टैबलेट देकर उन्हें तकनीक से जोड़ने और तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का काम किया है। 2017 से पहले क्या स्थिति थी यह किसी से छिपी नहीं है। शहर में शहीदों का आतंक था, लेकिन आज हमारे शहर सुरक्षित शहर बन गए हैं। कूड़े के ढेर दिखते थे, आज स्मार्ट सिटी बन रही हैं। गर्मी आते ही टैंकर से पानी पहुंचाना पड़ता था, आज हर घर नल योजना चल रही है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारना है।

इसे भी पढ़ें

काशी बेहतरीन नतीजे देने वाली है

उन्होंने कहा कि यह चुनाव आम जनता की बुनियादी जरूरतों के लिए हो रहा है। स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए जल कर, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को कैसे सरल बनाया जा सकता है, यह व्यवस्था ऑनलाइन कैसे की जा सकती है। यह चुनाव इस बात पर आधारित है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। अच्छी चमकती स्ट्रीट लाइट से लेकर पार्किंग, कन्वेंशन सेंटर जैसी जरूरतें निकाय चुनाव तय करते हैं। एक सांसद और विधायक पैसे भेज सकते हैं, लेकिन धरातल पर काम तो बोर्ड ही तय करता है. मेरा मानना ​​है कि सबसे ज्यादा वही बोर्ड करेगा, जिसके साथ डबल इंजन की ताकत पहले से जुड़ी हुई है। काशी में 25 से 30 लाख लोग रह रहे हैं। तीन इंजन एक साथ चलते नजर आए तो जनता की हर जरूरत पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यहां पागल लाइन डालने में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 36 इंजीनियरों को चार्जशीट दी थी. आज वाराणसी में हर प्रोजेक्ट ऑटो मोड में चल रहा है। काशी निकाय चुनाव में शानदार नतीजे देने जा रही है।

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.