बीडीओ के कार्यालय में घुसकर बलुपुरा गांव की महिला सफाईकर्मी सुनीता ने हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए बीडीओ के हाथ से छीनकर जरूरी अभिलेख फाड़ दिए। सफाईकर्मी और उसके परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया। हंगामा देखकर बीडीओ ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सफाईकर्मी और उसकी बेटी को जेल भेज दिया गया।
बृहस्पतिवार सुबह को बीडीओ नरेंद्रपाल सिंह विकास खंड क्षेत्र के मित्रपुर, बड़ागांव में मनरेगा से हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके बाद बीडीओ बलुपुरा गांव पहुंचे। बलुपुरा में निर्माणधीन पानी की टंकी और आरआरसी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव की नालियां गंदगी से पटी पड़ी मिलीं। जिसको लेकर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की और सफाईकर्मी से सख्त लहजे में सफाई न करने को लेकर कार्रवाई करने की बात कही।
Aaina Express
