Breaking News

UP Board 2024 Result: आगरा में कई स्कूलों ने एक भी विद्यार्थी फेल नहीं होने का रिकार्ड बनाया

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कई स्कूलों ने रिकार्ड बनाया है। इन स्कूलों का एक भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है और 100 फीसदी रिजल्ट रहा है। इस मामले में भी वित्तविहीन स्कूल सहायता प्राप्त स्कूलों से आगे नजर आए। टॉपर्स की सूची में भी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों का राज रहा है।

केदार नाथ इंटर कॉलेज फतेहाबाद, विवेकानंद गर्ल्स इंटर कॉलेज, केस पब्लिक इंटर कॉलेज नंदनलापुर, आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज, मंगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा है। इसके साथ काफी संख्या में 90 फीसदी परीक्षाफल देने वाले स्कूल भी हैं। यह सभी वित्तविहीन स्कूल है, जिनका परीक्षाफल अच्छा रहा है।

जिले में करीब 39 राजकीय इंटर कॉलेज और करीब 109 सहायता प्राप्त स्कूल है। इन स्कूलों में बहुत कम का 100 फीसदी परीक्षाफल है। टॉपर्स की सूची में भी वित्तविहीन स्कूलों के विद्यार्थी शामिल है। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार का कहना है कि प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा स्तर लगातार सुधर रहा है। इस दिशा में सरकारी शिक्षकों को भी सोचना होगा।

Check Also

लखनऊ में RBI को 24 नकली नोट मिले: 50, 100 और 2000 के नोट बरामद, मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई।

लखनऊ में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *