उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस बल के जवानों के साथ विभिन्न कार्यालयों व थानों के पुलिसकर्मी शामिल हुए।
पुलिसकर्मियों ने अनुशासित ढंग से परेड में हिस्सा लिया। एसपी ने परेड की गुणवत्ता, ड्रेस और तालमेल की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
भूकर ने पुलिस लाइन ग्राउंड, नव-निर्मित भवन, बैरिक, क्वार्टर गार्ड और परिवहन शाखा का दौरा किया। उन्होंने पीआरवी वाहनों और गार्ड रजिस्टर की भी जांच की। निर्माण कार्यों की प्रगति देखते हुए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के निर्देश दिए।
एसपी ने पुलिसकर्मियों की सुविधाओं और प्रशिक्षण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आवासीय व्यवस्था और वाहनों के रखरखाव पर सुधारात्मक सुझाव दिए। भूकर ने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा जरूरी है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन प्रदीप मौर्य और प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एसपी के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।