Breaking News

वेनेजुएला से सीधे अमेरिका 50 मिलियन बैरल तेल, ट्रंप ने किया ऐलान; असली रणनीति पर उठ रहे सवाल

 

Venezuela Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को वेनेजुएला को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल बेचेगी. ट्रंप के अनुसार यह तेल बाजार मूल्य पर ही अमेरिका को मिलेगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तेल की बिक्री से मिलने वाली रकम का नियंत्रण उनके पास रहेगा और इस राशि का इस्तेमाल दोनों देशों के लोगों के हित में किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने ऊर्जा सचिव क्रिस राइट को इस योजना को तुरंत लागू करने के निर्देश दे दिए हैं. तेल को भंडारण जहाजों के जरिए सीधे अमेरिका के अनलोडिंग डॉक और बंदरगाहों तक पहुंचाया जाएगा.

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किया बयान

व्हाइट हाउस ने इसी बीच, जानकारी दी है कि शुक्रवार को ओवल ऑफिस में वेनेजुएला से जुड़े तेल कारोबार को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में एक्सॉन, शेवरॉन और कोनोकॉफिलिप्स जैसी बड़ी अमेरिकी तेल कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में वेनेजुएला के तेल सौदे और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी.

वेनेजुएला के पास है तेल भंडार

वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा कच्चे तेल का भंडार है, लेकिन इसके बावजूद यह औसतन सिर्फ 1 मिलियन बैरल तेल रोजाना उत्पादन करता है. अगर अमेरिका से इसकी तुलना करें तो अक्टूबर में अमेरिका औसतन रोजाना 13.9 मिलियन बैरल तेल उत्पादन कर रहा था. अगर अमेरिका 1 बैरल तेल को लगभग 56 डॉलर में खरीदता है तो ट्रंप की योजना के मुताबिक वेनेजुएला का तेल करीब 2.8 बिलियन डॉलर का होगा.

Check Also

“खालिदा ज़िया की हालत पर पीएम मोदी चिंतित, आश्वासन दिया—भारत हर संभव सहयोग करेगा.”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *