हरदोई। बसंत पंचमी के अवसर पर राजघाट तट पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए हरदोई यातायात पुलिस ने 23 जनवरी 2026 के लिए विशेष रूट डायवर्जन योजना लागू की है। यह योजना 22 जनवरी रात 10 बजे से 23 जनवरी रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।
कन्नौज की ओर से हरदोई आने वाले वाहनों को अब सीधे आने की अनुमति नहीं होगी और इन्हें बिल्हौर, बांगरमऊ, बिलग्राम और मल्लावां मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह, हरदोई से कन्नौज की ओर जाने वाले वाहनों को मल्लावां से होकर बिल्हौर और बांगरमऊ मार्ग से भेजा जाएगा।
सुरक्षा कारणों से तिर्वा कुल्ली से माधौगंज मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा और उस पर कोई भी वाहन आवागमन नहीं कर सकेगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और स्नान घाटों पर अनुशासन बनाए रखें।
भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग और आपातकालीन सेवाओं के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यातायात पुलिस ने कहा कि यह व्यवस्था जनता की सुविधा और पर्व की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
Aaina Express
