भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के आहवान पर आज होगी महापंचायत।
संयुक्त किसान मोर्चा मांगों को लेकर एक बार फिर से ग्रेटरनोएडा के जीरो पाइंट पर महापंचायत करने जा रहा है। महापंचायत सुबह करीब 11 बजे शुरू होगी। पंचायत में भाकियू टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू भानु, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाक
.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने आह्वान किया कि “19 मार्च को सभी किसान जीरो पॉइंट पर पहुंचें और अपनी ताकत का प्रदर्शन करें।” उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा इससे पहले बीते साल 30 दिसंबर को भी ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत कर चुका है। उस महापंचायत की तैयारियों को लेकर गांव-गांव में बैठकें की गई थीं। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी महापंचायत में शामिल होकर किसानों को संबोधित किया था। हालांकि आज होने वाली महापंचायत में राकेश टिकैत शामिल होंगे या नहीं इस पर संशय है।
इन मांगों को लेकर होगी महापंचायत 30 दिसंबर को हुई महापंचायत के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा था कि “प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं। साथ ही, 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून भी लागू नहीं किया गया है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्राधिकरण की गलत नीतियों के कारण किसानों को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पुलिस बल रहेगा तैनात जीरो पाइंट पर किसानों की महापंचायत कॉल के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। यातायात प्रभावित न हो इसलिए किसानों के वाहनों को जीरो पाइंट के नीचे पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा।