Breaking News

महराजगंज में सरसों तेल कंपनी पर छापा: 2023 से सील किया गया गोदाम खुला मिला, टीम ने लिए सैंपल, जीएम ने जताया विरोध – Maharajganj News

महराजगंज के सिसवा में खंडेलवाल एडिबल ऑइल प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर फूड विभाग ने कार्रवाई की। सरदार पटेल नगर वार्ड सबयां उत्तरटोला स्थित मनीष ट्रेडिंग कंपनी की फैक्ट्री में छापेमारी की गई।

फूड विभाग और कोठीभार पुलिस की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री से सरसों तेल के नमूने लिए। जांच के दौरान 2023 में सील किया गया गोदाम खुला मिला। कंपनी के जनरल मैनेजर ने बिना कोर्ट नोटिस के सील तोड़ने पर आपत्ति जताई।

मामला ब्रांड के दुरुपयोग का है। खंडेलवाल एडिबल के जनरल मैनेजर स्वतंत्र कुमार यादव ने बताया कि उनकी कंपनी 2013 से रजिस्टर्ड है। यह कंपनी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार समेत कई राज्यों में चक्र ब्रांड से सरसों तेल बेचती है।

शिकायत के अनुसार, सिसवा बाजार के सबया में जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट्स के मालिक मनीष जायसवाल उनके ब्रांड की नकल कर रहे हैं। वे कंपनी के लेबल और आर्टवर्क की नकल कर मिलता-जुलता नाम से घटिया माल बेच रहे हैं।

ट्रेडमार्क एक्ट 1999 और कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत किसी भी कंपनी को लेबल या आर्टवर्क की नकल करने का अधिकार नहीं है। छापेमारी के दौरान कोठीभार थाने के उपनिरीक्षक रोहित यादव और पुलिस टीम मौजूद रही।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *