गोंडा में 149 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू।
गोंडा में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। जिले के 149 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जा रही है।
वहीं जूते पहनकर आने वाले छात्रों के जूतों की भी जांच की जा रही है। यह सब नकल रोकने के लिए किया जा रहा है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 149 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गोंडा को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा है। इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर यूपी एसटीएफ और एलआईयू की टीमें भी तैनात हैं। जिला प्रशासन ने 19 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया है। इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर बैठने, पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम से केंद्र व्यवस्थापक के कक्ष में ले जाया गया है। वीडियोग्राफी के बाद ही प्रश्न पत्रों को परीक्षा कक्षों में वितरित किया जाएगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
गोंडा जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर एक-एक परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे परीक्षार्थियों के अंदर उत्साह और डर दोनों देखने को मिल रहा है। कई परीक्षार्थी तो कई घंटे मेहनत करके तैयारी करके परीक्षा देने आए हैं तो कई परीक्षार्थी बिना मेहनत के ही परीक्षा देने आए हैं।