वन विभाग और दुधवा टाइगर रिजर्व की टीम ने बाघ का रेस्क्यू किया।
सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में वन विभाग और दुधवा टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक बाघ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। यह सफलता तीन दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिली।
डीएफओ और वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस ऑपरेशन में बाघ को सोमवार सुबह 6 बजे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया। रेस्क्यू टीम ग्राम रावल अदेसर और निबौरी के बीच सघन सर्च अभियान चला रही थी। बाघ को पकड़ने के बाद उसे लहरपुर वन रेंज कार्यालय ले जाया गया।
पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आम लोगों की आवाजाही रोकी वन विभाग ने सुरक्षा कारणों से कार्यालय के आसपास आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्रामीणों को राहत ग्राम रावल के प्रधान नरेंद्र त्रिवेदी और ग्राम निबोरी के प्रधान तीरथ राज वर्मा के अनुसार, बाघ की मौजूदगी से क्षेत्र में खेतीबाड़ी और अन्य कार्य प्रभावित थे। अब इसके पकड़े जाने से ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं। वन विभाग ने भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सतर्क रहने का आश्वासन दिया है।